नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने सुनील जोशी को टीम इंडिया का नया मुख्य सिलेक्टर नियुक्त किया है. इसके साथ ही सिलेक्टर के दूसरे खाली पद के लिए सीएसी ने हरविंदर सिंह को सिलेक्शन कमेटी का मेंबर बनाने की सलाह दी है. सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का चयन मुंबई में बुधवार को हुई सीएसी की बैठक में किया गया. सुनील जोशी मुख्य सिलेक्टर के तौर पर एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे.


नई सीएसी के मेंबर्स मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक ने पांच कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया था. हालांकि बीसीसीआई का नया सिलेक्टर बनने के लिए 44 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. सीएसी ने आज पांचों उम्मीदवारों के इंटरव्यू करने के बाद नए सिलेक्टर के तौर पर सुनील जोशी और हरविंदर सिंह की नियुक्ति की है.


सुनील जोशी सिलेक्शन कमेटी में मुख्य सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे. एसएसके प्रसाद का कार्यकाल पिछले साल नवंबर के अंत में ही खत्म हो गया था. लेकिन नए चीफ सिलेक्टर की नियुक्ति नहीं होने के चलते एमएसके प्रसाद ने ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन किया था. हालांकि 12 मार्च से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए सुनील जोशी टीम का चयन करेंगे.


अगरकर रेस में पिछड़े


मुख्य सिलेक्टर बनने की रेस में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम भी शुमार था. लेकिन सीएसी ने अजीत अगरकर को शॉर्टलिस्ट किए गए पांच उम्मीदवारों में नहीं चुना. इसी वजह से अजित अगरकर मुख्य सिलेक्टर बनने की रेस से पहले ही बाहर हो गए.


सुनील जोशी ने 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं. जोशी के नाम टेस्ट में 41 विकेट और वनडे में 69 विकेट हैं. वहीं हरविंदर सिंह भारतीय टीम के लिए तीन टेस्ट और 16 वनडे खेल चुके हैं.