Sunil Narine On His International Comeback: आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का जलवा जारी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में योगदान दे रहे हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद कयास लग रहे थे कि सुनील नरेन टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल, सुनील नरेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. बहरहाल, अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है.
'मैं दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करूंगा...'
सुनील नरेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने साफ किया कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का कोई इरादा नहीं है. सुनील नरेन ने लिखा है- मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग अच्छे होंगे. मेरे हालिया प्रदर्शन के बाद काफी सारे लोगों का मानना था कि मैं दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करूंगा और वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कर खेलूंगा. लेकिन ऐसा नहीं है, मैं दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करूंगा, टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा.
'एक बार फिर वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने...'
साथ ही सुनील नरेन आगे लिखते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं, मैं टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को जीतते देखना चाहूंगा. मैं चाहूंगा कि जिन खिलाड़ियों ने हालिया वक्त में मेहनत किया है, उन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने के मौके मिले, एक बार फिर वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने... इस तरह सुनील नरेन ने साफ कर दिया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील नरेन टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन अब खुद सुनील नरेन ने इन कयासों को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा बरकरार, पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प
Watch: रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को शतक के बाद लगाया गले, दिल जीत लेगा 'हिटमैन' का यह अंदाज