Sunil Narine: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) में कोमिला विक्टोरियंस और चटगांव चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने चौकों और छक्कों की बरसात कर डाली. कोमिला विक्टोरियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने महज 13 गेंद में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में अब वह मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भी 13 गेंद में फिफ्टी जमाई थी.


युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके सुनील नरेन
युवराज सिंह ने साल 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. उनके बाद विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जजाई भी 12-12 गेंदों में फिफ्टी लगा चुके हैं. लेकिन कोई भी युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका. सुनील नरेन के पास यह मौका था लेकिन वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी चूक गए.


ऐसी रही सुनील नरेन की पारी
इस मैच में सुनील नरेन कोमिला विक्टोरियंस की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाजी मैदान में उतरे. विक्टोरियंस की पारी की पहली ही गेंद पर उनके जोड़ीदार लिट्टन दास आउट हो गए. हालांकि सुनील नरेन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने शुरुआत से ही गेंद को बाउंड्री पार भेजना शुरू कर दिया. उन्होंने पॉवर प्ले के दौरान ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 16 गेंद पर 57 रन बनाए. वह मृत्युंजय चौधरी के हाथों कॉट एंड बोल्ड हुए.






नरेन की दमदार पारी की बदौलत विक्टोरियंस 13 ओवर में ही जीते
इस मुकाबले में चटगांव चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 148 रन बनाए थे. पूरी टीम इस स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. जवाब में कोमिला विक्टोरियंस ने सुनील नरेन की धुआंधार पारी की बदौलत 149 रन का लक्ष्य महज 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. विक्टोरियंस ने यह मैच 7 विकेट से जीता.


यह भी पढ़ें..


Rajasthan Royals: 'ओम शांति ओम' गीत का रॉयल्स वर्जन हो रहा वायरल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


IPL Auction 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने IPL में नहीं बिकने पर कही बड़ी बात, बताया आखिर क्यों हुआ ऐसा