T20 Format Stats & Records: टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. ऐसा माना जाता है कि टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी करने में बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन इस फॉर्मेट में कई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खूब छकाया है. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाजों पर.


सुनील नरेन


टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में सुनीन नरेन टॉप पर हैं. सुनील नरेन ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 30 मेडन ओवर डाले हैं.


शाकिब अल हसन


बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में सुनीन नरेन के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं. शाकिब अल हसन ने टी20 फॉर्मेट में 26 मेडन ओवर फेंके हैं.


मोहम्मद आमिर


सुनील नरेन और शाकिब अल हसन के बाद फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं. मोहम्मद आमिर ने टी20 फॉर्मेट में 25 मेडन ओवर फेंके हैं.


भुवनेश्वर कुमार


भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. भुवनेश्वर कुमार अपनी वैरिएशन और स्विंग से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती बने रहते हैं. अब तक भुवनेश्वर कुमार ने टी20 फॉर्मेट में 24 बार मेडन ओवर डालने का कारनामा किया है.


जसप्रीत बुमराह


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीनों फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है. इस तेज गेंदबाज ने तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजों को खूब छकाया है. वहीं, टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने 21 मेडन ओवर डाले हैं. इस तरह जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


RCB के साथ जुड़ना चाहते हैं केएल राहुल! लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ने खुद किया खुलासा


Watch: बांग्लादेशी गेंदबाजों की खैर नहीं! चेपॉक में विराट कोहली ने 'हिटमैन' अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस, तोड़ दिया दीवार