Sunil Shetty On Athiya & KL Rahul Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अब दोनों की शादी पर आथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया है. दरअसल, सुनील शेट्टी के मुताबिक, आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी के दिन खांडेला में होगी. वहीं, बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि शादी बेहद सादे अंदाज में होगी.


21 जनवरी को संगीत सेरेमनी


सुनील शेट्टी ने कहा कि बाकी किसी भी पिता की तरह मैंने भी आथिया के लिए सरप्राइज का बंदोबस्त किया है. इसके अलावा आथिया के संगीत सेरेमनी में सुनील शेट्टी 21 जनवरी को डांस करेंगे. इसके लिए सुनील शेट्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, अकांक्षा रंजन को संगीत सेरेमनी की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है. बहरहाल, यह संगीत सेरेमनी 21 जनवरी को होगी. जबकि केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी.


अकांक्षा रंजन को संगीत सेरेमनी की जिम्मेदारी


अकांक्षा रंजन को आथिया शेट्टी की सबसे अच्छी फीमेल फ्रेंड मानी जाती है. वहीं, अब अकांक्षा रंजन संगीत सेरेमनी को लीड करेंगी. इसके अलावा माना जा रहा है कि संगीत सेरेमनी शुरू होने के बाद आथिया के पिता और भाई अहान के अलावा बाकी फ्रेंड्स परफॉर्म करेंगे. गौरतलब है कि आथिया शेट्टी बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है. आथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कपल की शादी की खबरें अकसर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: युजवेंद्र चहल अगर तीसरे वनडे में हुए फिट, तो कुलदीप यादव के साथ हो जाएगा बांग्लादेश वाला खेल!


IND vs NZ: भारत के खिलाफ मिचेल सैंटनर होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान, इन नए चेहरों को मिली जगह, जानें पूरी टीम