नई दिल्ली: प्लेऑफ में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी सनराइज़र्स हैदराबाद नजरें एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की है. आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम अभी तक पूरे आईपीएल के सफर के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है. लेकिन आज चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है.


मैच से पहले घायल हुआ ये स्टार बल्लेबाज:


हैदराबाद का मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. चेन्नई चाहेगी कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की करे. दो बार की चैंपियन चेन्नई अंकतालिका में अभी दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन मैच से ठीक पहले हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा टीम से बाहर हो गए हैं.


आपको बता दें कि ऋद्धिमान साहा चेन्नई के खिलाफ आज का अपना मैच कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. चोट की वजह से साहा ने दिल्ली के खिलाफ मैच भी नहीं खेला था. टीम के कोच टॉम मूडी ने कहा कि, 'वो अभी चोट से उभर रहे हैं और हमें उम्मीद कि फाइनल से पहले वो हमारे साथ होंगे. फिलहाल हमारी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.'


आपको बता दें कि साहा को रिप्लेस करने के लिए बंगाल के स्टंपर श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया है. साहा ने अभी तक 10 मैचों में 87 रन बनाए हैं और फिलहाल आईपीएल में एक बेहतरीन विकटकीपर माने जा रहे हैं. पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ भी श्रीवत्स टीम का हिस्सा थे.


हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में 188 रनों के टारगेट को मात्र 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया तो वहीं चेस के दौरान सिर्फ एक विकेट ही गंवाया था. मैच में जहां शिखर धवन ने शानदार 92 रनों की पारी खेली तो वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भी पीछे नहीं रहे और स्कोरबोर्ड पर 83 रन टांग दिए. दोनों की जोड़ी ने रिकॉर्ड 176 रनों की पार्टनरशिप की.