IPL 9: वार्नर के धमाके से हैदराबाद फाइनल में
IPL 9: वार्नर के धमाके से हैदराबाद फाइनल में
कप्तान डेविड वार्नर की धमाकेदार 93 रन की नाबाद पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफायर दो में गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 9 के फाइनल में जगह बना ली. हैदराबाद के सामने 163 रन का लक्ष्य था जिसे उनसे 4 गेंद पहले हासिल कर लिया.
ओवर 20 - अंतिम ओवर में हैदराबाद को 5 रन की जरूरत, गेंदबाजी करने आए प्रवीण कुमार. वार्नर 88 पर खेल रहे हैं. पहली गेंद पर क्लासिकल बाउंड्री वार्नर के बल्ले से. दूसरी गेंद पर बाउंड्री के साथ हैदराबाद फाइनल में. वार्नर ने 58 गेंद पर नाबाद 93 रन की धमाकेदार पारी खेली. अंत में बिपुल शर्मा ने 11 गेंद पर नाबाद 23 रन की शानदार पारी खेली
ओवर 19 - ब्रावो अपना चौथा ओवर लेकर आए. हैदराबाद को 12 गेंद पर 24 रन की जरूरत. वार्नर 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहली गेंद पर वार्नर के बल्ले से चार रन. दूसरी गेंद पर दो रन, तीसरी गेंद पर एक बार फिर दो रन, चौथी गेंद पर वार्नर के बल्ले से निलका चार रन, चौके के साथ 150 रन पूरे. पांचवीं गेंद पर 1 रन, अंतिम गेंद पर बिपुल शर्मा के बल्ले से धमाकेदार छक्का. ओवर से आए 19 रन. स्कोर - 158 पर 6
ओवर 18 - कुलकर्णी अपना अंतिम ओवर ले कर आए, 18 गेंद में 34 रन की जरूरत, पांचवीं गेंद पर शर्मा के बल्ले से निकला एक और बेहतरीन छक्का. अंतिम गेंद पर 2 रन. ओवर से आए 10 रन. स्कोर 139 पर 6
ओवर 17 - प्रवीण कुमार को गेंदबाजी पर लाया कप्तान रैना ने. हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंद पर 45 रन की जरूरत. तीसरी गेंद पर बिपुल शर्मा ने गेंद को लॉग ऑफ बाउंड्री से बाहर भेजा छह रनों के लिए. ओवर से आए 11 रन. स्कोर 129 पर 6
ओवर 16 - हैदराबाद को जीत के लिए47 रन की जरूरत. ब्रावो अपना तीसरा ओवर लेकर आए. पांचवीं गेंद पर ब्रावो को मिली सफलता. सिर्फ दो रन आए इस ओवर से. स्कोर - 118 पर 6
- विकेट - ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रावो ने नमन ओझा को अपने स्लोअर में फंसाया, 10 रन बना पाए ओझा. स्कोर 117 पर 6
ओवर 15 - स्मिथ अपना दूसरा ओवर लेकर आए. तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का वार्नर के बल्ले से. अगली गेंद पर प्वाइंट बाउंड्री से चार रन. अंतिम गेंद पर नमन ओझा ने छह रनों के भेजा. ओवर से आए 19 रन. स्कोर 116 पर 5
ओवर 14 - कुलकर्णी गेंदबाजी पर वापस आए, छह रन आए इस ओवर से . स्कोर 97 पर 5. हैदराबाद को पांच ओवर में 66 रन की जरूरत
ओवर 13 - तीसरी गेंद पर कौशिक को मिली सफलता, कटिंग 8 रन बनाकर आउट. अंतिम गेंद पर वार्नर के बल्ले से निकला बेहतरीन छक्का. स्कोर 91 पर 5
- विकेट - कौशिक ने ओवर की तीसरी गेंद पर कटिंग को विकेट के पीछे कैच करवा कर टीम को पांचवीं सफलता दिलाई.
ओवर 12 - ब्रावो को पहली ही गेंद पर मिली सफलता. तीसरी गेंद पर कटिंग के बल्ले से आया चार रन. सात रन आए इस ओवर से स्कोर 82 पर 4
- विकेट - ब्रावो ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हुडा को आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया, हुडा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे
ओवर 11 - कौशिक की पहली गेंद पर स्टंप की अपील लेकिन हुडा सुरक्षित मैदान पर. अंतिम गेंद पर वार्नर के बल्ले से चार रन और बाउंड्री के साथ वार्नर का एक और अर्द्धशतक पूरा. स्कोर 75 पर 3
ओवर 10 - पहला ओवर लेकर आए ब्रावो . ओवर में दिए सिर्फ 4 रन. स्कोर 66 पर 3
ओवर 9 - कौशिक गेंदबाजी पर, दूसरी गेंद पर युवराज सिंह हुए आउट. ओवर से आए सिर्फ 1 रन. स्कोर 62 पर 3
विकेट - कौशिक की गेंद को लॉग ऑफ के बाहर भेजना चाहते थे युवराज लेकिन बाउंड्री पर लपके गए. स्कोर 62 पर 3
ओवर 8 - रैना के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वार्नर के बल्ले से आया बेहतरीन धमाकेदार छक्का. पांचवीं गेंद पर वार्नर को मिला चार रन. ओवर से आए 12 रन. स्कोर 61 पर 2
ओवर 7 - कौशिक आए गेंदबाजी पर, ओवर से आए 3 रन. स्कोर 49 पर 2
ओवर 6 - पावरप्ले का अंतिम ओवर के कर आए खुद कप्तान रैना. ओवर से आए 3 रन. स्कोर 46 पर 2
ओवर 5 - हेनरिक्स के आउट होने के बाद मैदान पर आए युवराज ने पहली ही गेंद पर लगाया चौका, चौथी गेंद पर वार्नर के बल्ले से आया बेहतरीन चौका, स्कोर 43 पर 2
- विकेट - स्मिथ ने अपनी पहली गेंद पर हेनरिक्स को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. हेनरिक्स के बल्ले से आए 11 रन. स्कोर 33 पर 2
ओवर 4 - कुलकर्णी की पहली गेंद पर बेहतरीन स्क्वायर कट के साथ गेंद को चार रनों के भेजा हेनरिक्स ने. पांचवीं गेंद पर वार्नर का जोरदार प्रहार, गेंद स्ट्रेट बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए. स्कोर 33 पर 1
ओवर 3 - प्रवीण कुमार अपना दूसरा ओवर लेकर आए, चौथी गेंद पर हेनरिक्स के बल्ले से निकली बेहतरीन बाउंड्री. अंतिम गेंद पर वार्नर के बल्ले से आए चाररन. स्कोर 22 पर 1
ओवर 2 - पहली गेंद पर हैदराबाद को लगा झटका, तीसरी गेंद पर बहतरीन कवर ड्राइव के साथ वार्नर ने चार रन जोड़े. स्कोर 11 पर 1
- विकेट - धवल कुकर्णी की पहली गेंद पर हैदराबाद को लगा पहला झटका, शिखर धवन (0) डायरेक्ट थ्रो पर पवेलियन लौटे. स्कोर 6 पर 1
ओवर 1 - प्रवीण कुमार की पहली गेंद पर वार्नर के बल्ले से निकला बेहतरीन शॉर्ट, चार रनों के साथ टीम और वार्नर का खाता खुला. स्कोर 6 पर 0
नई दिल्लीः गुजरात लायंस ने शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है. यह मैच जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरो में सात विकेट पर 162 रन बनाए. उसके लिए एरॉन फिंच ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि ब्रेंडन मैक्लम ने 32 और दिनेश कार्तिक ने 26 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 19 और ड्वायन ब्रावो ने तेजी से 20 रन जोड़े लेकिन एकलव्य द्विवेदी सिर्फ पांच, कप्तान सुरेश रैना एक और ड्वायन स्मिथ भी एक रन ही बना सके.
फिंच ने अपनी 32 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. जडेजा के साथ फिंच ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, जो इस टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई.
इसके बाद जडेजा और ब्रावो ने 12 गेदों पर 24 रनों की साझेदारी की. ब्रावो ने 10 गेदों पर चार चौके लगाए जबकि जडेजा अपनी नाबाद पारी में 15 गेदों पर एक चौका लगाया.
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और बेन कटिंग ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि बिपुल शर्मा और ट्रेंट बाउल्ट ने एक-एक सफलता हासिल की. दिनेश कार्तिक रन आउट हुए.