IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR: आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. क्वालीफायर 2 में हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. अभिषेक ने इस आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी की और विकेट भी लिए. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के योगदान का भी जिक्र किया.
पिता हैं अभिषेक के कोच
अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा खुद भी एक पूर्व क्रिकेटर हैं. वे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे और पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. राजकुमार शर्मा ही अभिषेक के कोच भी हैं और उन्होंने बचपन से ही उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई हैं.अभिषेक ने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी पर तो भरपूर मेहनत करता हूं. लेकिन, इस दौरान अपने पापा के साथ मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम करता हूं. इसलिए, मैच में जो भी मैंने किया उसके बाद उनका जिक्र जरूरी है क्योंकि इसके पीछे उनका भी रोल है."
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 मैच में अभिषेक शर्मा अपने बल्ले से तो कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त जलवा दिखाया. उन्होंने इस सीजन में पहली बार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 2 विकेट लिए.
SRH vs RR मैच समरी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को पिच पर टिकने में काफी दिक्कत हुई. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. राजस्थान के लिए आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए. सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाने में सफल रही और राजस्थान रॉयल्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा. दूसरी पारी में राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में नाबाद 56 रन और यशस्वी जयसवाल ने 42 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया और आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई.
यह भी पढ़ें:
IPL Final में टॉस हारने से हो सकता है बड़ा नुकसान? कई बार टॉस जीतने वाली टीमों ने मारी है बाजी!