सौजन्य: IPL(BCCI)


नई दिल्ली/हैदराबाद: मनन वोहरा की दर्शनीय 95 रनों की पारी पर भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल इतिहास के पहले 5 विकेटों ने पानी फेर दिया. महज़ 50 गेंदों पर 95 रनों की आतिशी पारी खेलने के बावजूद मनन वोहरा अपनी टीम को अंतिम ओवरों में जीत के दरवाजें तक नहीं पहुंचा सके और उनकी टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 



किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और गेंदबाज़ों के लाजवाब प्रदर्शन की मदद से उन्हें 159 रनों पर रोकने में कामयाब रहे. 



इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही उनकी टीम के ओपनर हाशिम आमला शून्य के स्कोर पर पहली ही गेंद पर आउट होकर लौट गए. इसके बाद कप्तान ग्लेन मैक्सवेल(10 रन) के विकेट ने टीम को बड़ा झटका दिया. महज़ 16 रनों के स्कोर पर शुरूआती झटकों के बाद मनन वोहरा के साथ मोर्गन ने टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन उसके बाद मोर्गन 13 रन बनाकर आईपीएल में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी की गेंद पर बोल्ड हो गए. 



इसके बाद आईपीएल सीज़न 10 की खोज स्पिनर राशिद खान ने लगातार तीन गेंदों पर 2 विकेट चटकाकर हैदराबाद की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. 



लेकिन अभी मैच का असली रोमांच बाकी था क्योंकि क्रीज़ पर मौजूद थे पंजाब के ओपनर बल्लेबाज़ मनन वोहरा. लगातार विकेटों के गिरने के बीच मनन वोहरा ने तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी करने का मन बनाया और उन्होंने अपनी पारी में 5 दार्शनिक छक्के और 9 चौके लगाते हुए टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया लेकिन जब जीत पंजाब की तरफ बढ़ती हुई नज़र आ रही थी तभी भुवनेश्वर कुमार ने वोहरा को पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर जीत को उम्मीदों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और मुकाबले को हैदराबाद की झोली में डाल दिया. 



इससे पहले कप्तान डेविड वॉर्नर के नाबाद अर्धशतक की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही और उनके ओपनर शिखर धवन महज़ 15 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बन गए.



टीम की धीमी और विकेट गंवाने के बाद इस खराब शुरूआत के बाद कप्तान वॉर्नर ने मोएसिज़ ऑनरिकेज़ के साथ मिलकर पहले टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन उसके बाद टीम ने ऑनरिकेज़(9 रन) और युवराज(0 रन) के लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए. टॉप ऑर्डर के 3 अहम विकेट गंवाने के बाद कप्तान का साथ दिया नमन ओझा ने दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर अहम 60 रनों की साझेदारी की और टीम को 15.3 ओवर में 110 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद नमन(34 रन) करिअप्पा की गेंद पर स्टंप हो गए. 



नमन के आउट होने के बाद दीपक हूडा भी महज़ 12 रन बना सके और मोहित शर्मा का दूसरा शिकार बने. इसके बाद आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी महज़ 2 रन बनाकर आखिरी ओवर के प्रेशर में अपना विकेट गंवा बैठा. 



जिसके बाद अंत में कप्तान वॉर्नर और राशिद खान के छक्कों की मदद से टीम ने 159 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया.  



पंजाब के लिए मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा और करिअप्पा को 1-1 विकेट मिला. इशांत शर्मा ने 4 ओवरों में महज़ 23 रन देकर सबसे किफायती स्पेल फेंका.