IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर आपकी फेवरेट टीम
IPL 2024 Points Table Updates: सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. बहरहाल, इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
![IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर आपकी फेवरेट टीम Sunrisers Hyderabad Beat Mumbai Indians MI vs SRH Here Know Latest Points Table IPL 2024 Sports News IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर आपकी फेवरेट टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/c01542ee9a3ccbcbb6a80e3c52ce5d8b1711590451998428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया. वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. बहरहाल, इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब सनराइजर्स हैदराबाद के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर बना हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स दूसरे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर काबिज है. कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर है. इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. अब तक महज चेन्नई सुपर किंग्स को 2 जीत मिली है, जबकि बाकी किसी टीम को 2 जीत नहीं मिली है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहली जीत का इंतजार है. केएल राहुल की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.
राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती
आज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत का इंतजार है. जबकि राजस्थान रॉयल्स सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
MI vs SRH: हैदराबाद की जीत पर पैट कमिंस की प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे दिया क्रेडिट
SRH vs MI: जैसे ही आउट हुए रोहित शर्मा, खुशी से उछल पड़ी काव्या मारन, दिलचस्प रिएक्शन वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)