सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का विजयी आगाज करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों की शानदार गेंदबादजी की बदौलत राजस्थान को 9 विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद 2016 की विजेता टीम ने आसान लक्ष्य को 25 गेंद पहले पहले एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
सनराइजर्स की ओर से शिखर धवन ने 57 गेंद पर नाबाद 77 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी(121) कर टीम को आसान जीत दिला दी.
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही टीम ने ऋद्धिमान साह(5) का विकेट गंवा दिया. उन्हें सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपना शिकार बनाया. लेकिन कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने राजस्थान के गेंदबाजों पर आक्रामक रूख अपना रखा.
विलियमसन ने उनाटकट को बाउंड्री और छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की. दोनों ने पावरप्ले ने अर्द्धशतकीय साझेदारी करते हुए 57 रन जोड़े. धवन ने सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का स्वागत लगातार बाउंड्री के साथ किया.
टी 20 क्रिकेट में अपने फॉर्म को बरकरार को रखते हुए 33 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरी तरफ कप्तान भी रंग में दिखे और जब भी मौका मिला गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने में कोताही नहीं बरती.
राजस्थान के कोई भी गेंदबाज हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ को हिला नहीं पाया.
SRH vs RR: गेंदबाजों के धमाल के बाद धवन का धमाका, हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा
ABP News Bureau
Updated at:
09 Apr 2018 05:39 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का विजयी आगाज करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों की शानदार गेंदबादजी की बदौलत राजस्थान को 9 विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद 2016 की विजेता टीम ने आसान लक्ष्य को 25 गेंद पहले पहले एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -