IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? यहां मिलेगा ताजा अपडेट
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति बद से बदतर हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर काबिज है.

IPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीजन की छठी हार मिली. लेकिन फाफ डु प्लेसी की टीम को महज पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत नसीब हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति बद से बदतर हो गई है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसी की टीम का नेट रन रेट बेहद खराब है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल?
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर है.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं...
पंजाब किंग्स 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. इस टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन महज 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. बहरहाल, आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. अगर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स जीतने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें-
इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी RCB, वरना 287 रन बनाने के बाद भी हार जाती हैदराबाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

