(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH ने फिर तोड़ा RCB का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम
SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन में तीसरी बार 250 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. आईपीएल इतिहास में महज सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार यह कारनामा किया है.
IPL Stats & Records: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन में तीसरी बार 250 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. आईपीएल इतिहास में महज सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार यह कारनामा किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे नंबर पर काबिज है. आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 बार यह कारनामा किया है. आईपीएल 2013 में आरसीबी ने 263 रनों का स्कोर बनाया था. जबकि आईपीएल 2024 में आरसीबी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 262 रन बनाए थे.
ऐसा करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनी...
वहीं, इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 3 बार 250 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. बहरहाल, आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन में तीसरी बार 250 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया 266 रनों का स्कोर
बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 32 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा शहबाज नदीम ने 29 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया. जबकि अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में 8 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-