SRH vs KXIP: हैदराबाद के गेंदबाजों ने फिर दिखाया कमाल, लगातार दूसरे लो स्कोर मैच में टीम को दिलाई जीत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखा चुके सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम को सकते में डाल दिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखा चुके सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम को सकते में डाल दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम 6 विकेट पर महज 132 रन ही बना सकी लेकिन बात जब गेंदबाजी की आई तो उनके सामने किंग्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम 19.2 ओवर में 13 रन पहले 119 पर ढेर हो गई. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में एक बार फिर तेज और स्पिन गेंदबाजी का शानदार मिश्रण देखने को मिला. वो भी तब जब हैदराबाद स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना पिछले दो मैच में मैदान पर उतरी है.
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स के 10 पॉइंट्स हो गए हैं.
किंग्स की संभली शुरुआत
किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 133 का लक्ष्य था और इसे हासिल करने उतरी क्रिस गेल और लोकेश राहुल की तूफानी जोड़ी. लक्ष्य बड़ा नहीं था और ऐसे में दोनों ने धैर्य के साथ पारी आगे बढ़ाना ही उचित समझा. हैदराबाद के पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं लग रहा था ऐसे में जो भी खराब गेंद दोनों को मिली उन्होंने उसका फायदा उठाया और पावरप्ले तक बिना किसी नुकासन के टीम को पहुंचाया. सातवें ओवर में दोनों ने अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली.
राशिद ने दिया पहला झटका
आठवें ओवर में किंग्स को पहला झटका लगा. एक और बेहतरीन पारी खेलते दिख रहे राहुल राशिद की गेंद को समझने में नाकामयाब रहे और गेंद ने उनका ऑफ स्टंप बिखेर दिया. राहुल गुगली के लिए खेलने गए लेकिन गेंद लेग स्पिन हुई और सनराइजर्स को जश्न मनाने का मौका दे दिया. राहुल ने 26 गेंद की पारी में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.
दो रन बाद गेल लौटे
सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब राहुल आउट हुए उस वक्त टीम का स्कोर 55 रन था. दो रन और तीन गेंद बाद क्रिस गेल भी पवेलियन लौट गए. थम्पी की गेंद को गेल पिच के आस-पास हवा में लहरा बैठे और थम्पी ने दौड़ लगाकर कैच थाम लिया. गेल अपनी पारी में शांत दिखे और 22 गेंद पर 23 रन ही बना सके.
राशिद को खेलना मुश्किल
लेग स्पिनर को गेंद को स्पिन कराने के लिए पिच की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर पिच से मदद मिलने लगे तो फिर उन्हें खेलना मुश्किल हो जाता है. राशिद ने अपनी लेग स्पिन और गुगली का इस्तेमाल बखुबी किया. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 19 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया.
मिडिल ऑर्डर का हाल बेहाल
राशिद की गेंद पर रन बनाना मुश्किल दिख रहा था और इसका फायादा शाकिब अल हसन ने उठाया और उन्होंने पहले मयंक अग्रवाल(12) और फिर एरॉन फिंच(8) को पवेलियन की राह दिखा कर किंग्स के माथे पर पसीना ला दिया. 88 रन तक पहुंचते-पहुंचते किंग्स के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
संदीप के नक्कल ने जीत की राह आसान की
टीम के स्कोर में 4 रन और जुड़े ही थे कि पहली बार सीजन में खेलने उतरे मनोज तिवारी संदीप शर्मा की गेंद को हल्के हाथों से खेल दिया और केन विलियमसन ने आसान कैच लपक टीम को छठा झटका दिया. एक चौका खाने के बाद उन्होंने एंड्रयू टाई को भी पवेलियन भेज दिया. 96 रन पर किंग्स ने अपने सात विकेट गंवा दिए. बरिंदर सरान रन आउट हो कर पवेलियन लौटे तो कप्तान अश्विन बढ़ते दबाव में अपना विकेट राशिद को सौंप गए.
किंग्स की पारी
अंकित राजपूत की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन-11 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 132 रनों पर समेट दिया. अंकित ने अपने चार ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किया. आईपीएल 2018 में अंकित पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
सनराइजर्स की ओर से सबसे अधिक मनीष पांडे 54 रनों की पारी खेली जिसमें एक छक्का और तीन चौका शामिल है.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज केन विलियमसन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए जबकि फॉर्म में चल रहे शिखर धवन 8 गेंद में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए ऋद्धिमान साहा भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद शाकिब अल हसन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. शाकिब ने 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल हैं. हालांकि शाकिब को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एक बड़ा जीवनदान भी मिला जब बरिंदर सरण की नो बॉल पर बिना खाता खोले उन्होंने थर्डमैन पर खड़े फिल्डर को कैच थमा बैठे थे.
आखिरी में यूसुफ पठान ने नाबाद 19 गेंदों में 21 रनों की की पारी. वहीं मोहम्मद नवी ने 2 गेंद में चार रन बनाए.