Aiden Markram: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. मारक्रम ने हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने SA20 में अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था.
SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की कप्तानी एडन मारक्रम के हाथों में थी. 6 टीमों की इस लीग में सनराइजर्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. लीग के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर टाइटल जीता था. SA20 में अपनी टीम की इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में भी एडन मारक्रम को ही यह जिम्मेदारी निभाने के लिए चुना.
केन विलियमसन थे पिछले कप्तान
IPL 2022 में सनराइजर्स की कमान केन विलियमसन के हाथों में थी लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह नहीं दिला सके थे. इसके बाद IPL 2023 के लिए सनराइजर्स ने विलियमसन को रिटेन भी नहीं किया था, ऐसे में तभी से इस फ्रेंचाइजी को अपने कप्तान की तलाश थी. सनराइजर्स ने जब IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को खरीदा था तो उम्मीद थी कि अग्रवाल ही SRH की कमान संभालेंगे लेकिन मारक्रम की हालिया सफलता ने कप्तानी की इस रेस में मयंक अग्रवाल को पछाड़ दिया.
ऐसा रहा है मारक्रम का परफॉर्मेंस
एडन मारक्रम ने IPL के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में खूब सार रन भी बनाए थे. मारक्रम ने IPL 2022 में 47.63 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 381 रन जड़े थे. 2021 में IPL डेब्यू करने वाले मारक्रम ने अब तक 20 IPL मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 40.54 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से कुल 527 रन जड़े हैं.
यह भी पढ़ें...