IPL 2021: लगातार तीसरी हार से बेहद निराश हैं डेविड वॉर्नर, बताया कहां हो रही है चूक
MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद मैच हारने से सनराइडजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर क्यों टीम को लगातार हार झेलनी पड़ रही है.

MI vs SRH: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 9वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर जीती हुई बाज़ी हार गई. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने एक समय सात ओवर में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए थे. 78 गेंदो में उसे जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी और उसके सभी विकेट हाथ में थे. लेकिन अंत में पूरी टीम 137 रनों पर ऑलआउट हो गई.
हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है और वो प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद मैच हारने से सनराइडजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर क्यों टीम को लगातार हार झेलनी पड़ रही है.
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "इस तरह की हार को स्वीकार करना काफी मुश्किल है. जाहिर है कि यह निराशजनक है. हमने अच्छी शुरुआत की थी और दो बल्लेबाज़ सेट हो गए थे. इसके बावजूद हम मैच फिनिश नहीं कर सके. इससे यह साबित होता है कि अगर आपकी बल्लेबाज़ी में गहराई नहीं है तो आप मैच नहीं जीत सकते. यही क्रिकेट है."
हैदराबाद के कप्तान ने आगे कहा, "हमें एक ऐसे बल्लेबाज़ की जरूरत है, जो मैच को आखिरी तक लेकर जाए. इस लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था, लेकिन हमने बीच के ओवरों में स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेला. हम साझेदारी की जरूरत थी. हमें अपनी गलतियों से सबक लेने की जरूरत है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

