वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2019 के दूसरे सुपरओवर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को मात देकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.
मुंबई ने हैदरबाद के सामने क्विंटन डी कॉक (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर 163 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
सुपरओवर में पहुंचने के बाद भी हार के मुंह देखने वाली हैदराबाद की टीम के कप्तान केन विलियमसन इससे बेहद निराश हैं. विलियमसन ने कहा, ''मैं पहले भी कई सुपरओवर का हिस्सा रहा हूं उस बार भी मैंने हार वाली साइड ही खत्म किया है. मनीष और नबी के बेहतरीन प्रयास से हम इतना करीब पहुंचे.''
विलियमसन ने अपने गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए कहा, ''मैच के पहले हाफ में हमने शानदार खेल दिखाया. हमारे गेंदबाज़ों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. लेकिन आखिर में हम लाइन पार नहीं कर सके.''
सुपरओवर पर हैदराबाद के कप्तान ने कहा, ''हम देख रहे थे कि हम सुपरओवर में कितने रन बना पाते हैं, इसके बाद मैंने राशिद के साथ जाने का फैसला किया. वो वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज़ है और हमने सोचा कि वो ही गेंदबाज़ी करेगा. लेकिन ये हमारे लिए शर्म की बात है कि हमने इतने अच्छे एफर्ट के बाद भी हारी हुई टीम की तरह मैच खत्म किया. अब हमारे पास सिर्फ एक मैच बचा है और हमें इसी तरह के प्रयास के साथ वहां पर जाना चाहिए.''