Pat Cummins On SRH vs KKR Final: राजस्थान रॉयल्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच चुकी है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. वहीं, दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. बहरहाल, इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का बयान आया है. पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया दी.
'मुझे नहीं पता कि हमारी टीम फेवरेट है या नहीं, लेकिन...'
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा मुझे नहीं पता कि हमारी टीम फेवरेट है या नहीं... लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि हम सबसे बेहतरीन टीमों में एक हैं. उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह का अहसास पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के साथ था. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में हम अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वॉलीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. लेकिन अब दोनों टीमें एक बार फिर फाइनल में आमने-सामने होगी. लिहाजा, इस बार पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
केकेआर टेबल टॉपर रही, तो सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे नंबर...
बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मैचों में 17 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मैचों में 20 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही. हालांकि, इसके अलावा संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में 17 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर फिनिश किया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बराबर 17-17 प्वॉइंट्स थे, लेकिन पैट कमिंस की टीम को बेहतर नेट रन रेट का फायदा मिला.
ये भी पढ़ें-