SRH IPL 2023: मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नहीं बनाए जाने पर भड़के फैंस, दिए ऐसे रिएक्शन्स
Sunrisers Hyderabad Captain: सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मारक्रम को टीम का कप्तान बनाया है. वहीं, मयंक अग्रवाल को कप्तानी नहीं मिलने से फैंस बेहद निराश हैं.
Social Media Reactions On Mayank Agarwal & SRH: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मारक्रम को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बनाया है. दरअसल, ,सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के रेस में भारतीय बल्लेबीज मयंक अग्रवाल दावेदार थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट मे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भरोसा जताया. मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में शानदार बल्लेबाजी की. जबकि एडन मारक्रम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साउथ अफ्रीकी टी20 लीग का पहला सीजन अपने नाम किया. बहरहाल, एडन मारक्रम को आईपीएल 2023 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना नियुक्त किया है.
फैंस ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाए सवाल
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस टीम मैनेजमेंट के फैसले से खुश नहीं हैं. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का मानना है कि एडन मारक्रम की जगह मयंक अग्रवाल कप्तानी के बेहतर विकल्प थे, कर्नाटक के इस बल्लेबाज को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए था. फैंस का कहना है कि टीम ने डेविड वार्नर और केम विलियमसन के बाद अब एडन मारक्रम को टीम का कप्तान बनाया है. इस टीम को विदेशी कप्तानों से प्यार है.
THE. WAIT. IS. OVER. ⏳#OrangeArmy, say hello to our new captain Aiden Markram 🧡#AidenMarkram #SRHCaptain #IPL2023 | @AidzMarkram pic.twitter.com/3kQelkd8CP
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 23, 2023
Mayank is better than Aiden Markram😕 pic.twitter.com/8N7MsYr7xB
— Sowrav Kumar N R (@sowrav03) February 23, 2023
Expected Mayank Agarwal, now they have blocked out one foreign spot 🤷♂️#IPL2023 #OrangeArmy https://t.co/RAVHeRbE1b
— Aditya Chaudhuri (@AdiChaudhuri) February 23, 2023
Good call. Mayank can play freely now https://t.co/EpazuiRQvs
— Kshitij Ojha (@Kshitij070) February 23, 2023
Aiden Markram will lead Sunrisers Hyderabad in IPL 2023 then. Warner, Williamson, and now Markram - all overseas captains. Decision must have been greatly influenced by his SA20 performance, but I would have preferred Mayank Agarwal. #IPL2023
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) February 23, 2023
Would have preferred Mayank but okay Markram was the second best choice anyways. https://t.co/6OVtv39wVV
— Sidheswar 🌚 (@sidheswarcasm) February 23, 2023
With Markram as captain now, SRH mgmt & fans are always going to be tempted to want Mayank as captain if things go wrong . So there is a big possibility of the team derailing even if they have a pretty good lineup 😂 #SRH #Markram
— Gurjot Singh (@GurjotS85765670) February 23, 2023
'मंयक अग्रवाल के साथ नाइंसाफी है'
इसके अलावा फैंस का कहना है कि डेविड वार्नर और केन विलियमसन कप्तान बनने से पहले तीन सीजन तक खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहे, लेकिन एडन मारक्रम को महज 1 सीजन बाद कप्तान बना दिया गया. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मंयक अग्रवाल को कप्तानी का खासा अनुभव है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लंबे वक्त तक कर्नाटक की कप्तानी की है, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम का कप्तान नहीं बनाया है, यह भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है.
ये भी पढ़ें-