Social Media Reactions On Mayank Agarwal & SRH: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मारक्रम को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बनाया है. दरअसल, ,सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के रेस में भारतीय बल्लेबीज मयंक अग्रवाल दावेदार थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट मे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भरोसा जताया. मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में शानदार बल्लेबाजी की. जबकि एडन मारक्रम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साउथ अफ्रीकी टी20 लीग का पहला सीजन अपने नाम किया. बहरहाल, एडन मारक्रम को आईपीएल 2023 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना नियुक्त किया है.
फैंस ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाए सवाल
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस टीम मैनेजमेंट के फैसले से खुश नहीं हैं. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का मानना है कि एडन मारक्रम की जगह मयंक अग्रवाल कप्तानी के बेहतर विकल्प थे, कर्नाटक के इस बल्लेबाज को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए था. फैंस का कहना है कि टीम ने डेविड वार्नर और केम विलियमसन के बाद अब एडन मारक्रम को टीम का कप्तान बनाया है. इस टीम को विदेशी कप्तानों से प्यार है.
'मंयक अग्रवाल के साथ नाइंसाफी है'
इसके अलावा फैंस का कहना है कि डेविड वार्नर और केन विलियमसन कप्तान बनने से पहले तीन सीजन तक खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहे, लेकिन एडन मारक्रम को महज 1 सीजन बाद कप्तान बना दिया गया. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मंयक अग्रवाल को कप्तानी का खासा अनुभव है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लंबे वक्त तक कर्नाटक की कप्तानी की है, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम का कप्तान नहीं बनाया है, यह भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है.
ये भी पढ़ें-