सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस साल के IPL सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. जहां एक तरफ टीम को अपने शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं अब टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. हैदराबाद के धांसू गेंदबाज टी नटराजन इस साल आईपीएल से बाहर हो गए हैं. घुटने की चोट से जूझ रहे नटराजन को इस सीजन में न खेलने की सलाह दी गई है. 


इस सीजन में खेले दो ही मैच
नटराजन में इस साल आईपीएल के सिर्फ दो ही मैच खेले. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना IPL 14 का लास्ट मैच खेला था, लेकिन अब वे इस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. नटराजन की घुटने की चोट उभर आई है. इस वजह से उनको कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूरी बनानी होगी.


NCA में लौटेंगे नटराजन
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार टी नटराजन को आईपीएल छोड़कर बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में लौटेंगे. ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भी नटराजन ने दो महीने तक NCA में ही वक्त बिताया था. खबरें हैं कि बीसीसीआई सनराइजर्स हैदराबाद से नटराजन को रिलीज करने के लिए कह सकती है. हालांकि नटराजन के रिप्लेसमेंट को लेकर टीम ने अभी कुछ नहीं बताया है.


अब तक अच्छा नहीं रहा सीजन
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की परफॉर्मेंस की बात करें तो अब तक ये सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है. अभी तक ऑरेंज आर्मी ने महज एक जीत दर्ज की है. तीन मैचों में करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम को आखिरकार पजांब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की. अब देखना होगा कि टीम के लिए आगे का सीजन कैसा रहता है.


ये भी पढ़ें


RCB vs RR: जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने पडिकल की तारीफ में कही ये बड़ी बात


PBKS vs MI: ऐसी हो सकती है पंजाब और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन