Harry Brook IPL 2023: हैदराबाद को लगा चूना? 13.25 करोड़ के इंग्लिश खिलाड़ी ने 2 मैचों में बनाए सिर्फ 16 रन
IPL 2023: हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन के लिए इंग्लैंड के एक घातक बल्लेबाज को 13.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन इस उन्होंने सिर्फ 64 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए हैं.
SRH in IPL: आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की कंडीशन काफी खराब लग रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले कई बदलाव किए गए थे. उन्होंने अपनी टीम में कई नए और घातक खिलाड़ियों को शामिल किया. यहां तक अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज करके साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एडन मार्करम को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इंग्लैंड के एक धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. इस खिलाड़ी का नाम हैरी ब्रूक है. हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए काफी बढ़िया बल्लेबाजी की थी. उन्होंने टेस्ट मैचों में भी टी-20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था.
13.25 करोड़ के खिलाड़ी ने बनाए सिर्फ 16 रन
इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी देर तक बोलियां लगाई थी और आखिरकर राजस्थान ने हार मान ली थी और हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में 13.25 करोड़ रुपये देकर शामिल किया था.
लिहाजा, हैदराबाद को अपने इस मंहगे खिलाड़ी से काफी सारी उम्मीदें हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल सीजन में हैरी ब्रूक का बल्ला बिल्कुल शांत बैठा हुआ है. हैरी ब्रूक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 2 मैच खेले हैं. इन दो मैचों में हैरी ने सिर्फ 8 की औसत और 64.00 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 रन बनाए हैं. हैरी ब्रूक अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर दुनियाभर की अलग-अलग टी-20 लीग में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे, लेकिन आईपीएल में आते ही उनका फॉर्म खराब हो गया. ऐसे में फैन्स ने हैरी ब्रूक को ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है. आइए हम आपको कुछ ट्विटर रिएक्शन बताते हैं.