IPL 2023 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जब पिछले महीने केन विलियमसन को रिलीज किया था तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह फ्रेंचाइजी अब नीलामी में अपने अगले कप्तानी की खोज करेगी. क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह तक कह चुके थे कि SRH हर हाल में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी. SRH ने मिनी ऑक्शन में ऐसा किया भी लेकिन वह स्टोक्स को खरीद नहीं पाए.


IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में SRH ने 13 खिलाड़ियों पर बोली लगाई और इनमें से वह 12 को अपने पाले में करने में कामयाब रही. यहां केवल वह स्टोक्स पर चूक गई, जो कि उनकी सबसे बड़ी जरूरत थे. हैरी ब्रुक (13.25 करोड़) और मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़) पर भारी-भरकम रकम खर्च करने के बाद SRH के पास स्टोक्स के लिए ज्यादा पैसा नहीं बचा था.


अब सनराइजर्स हैदराबाद के पास अपने अगले कप्तान के लिए मयंक अग्रवाल ही सबसे बड़े दावेदार है. मयंक पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं. वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की कप्तानी भी करते रहे हैं. ऐसे में पूरी-पूरी संभावना है कि मयंक ही सनराइजर्स के कप्तान होंगे.


सनराइजर्स के पास हैं ये दो और विकल्प
सनराइजर्स हैदराबाद के पास अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जो कुछ मौकों पर टीम की कमान संभालते नजर आ चुके हैं. भूवी के अलावा सनराइजर्स के पास एडन मारक्रम भी हैं. मारक्रम अपनी कप्तानी में साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद की स्क्वाड: राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, एडेन मारक्रम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी, फजलहक फारूकी, अनमोलप्रीत सिंह, अकील होसेन, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, संवीर सिंह, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, आदिल राशिद, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction 2023: ऑक्शन की 33% रकम ले गए इंग्लैंड के प्लेयर्स, जानें किस देश के हिस्से आया कितना पैसा