SRH Possible Retention: आईपीएल मेगा ऑक्शन पर फैंस की नजरें टिकीं हैं. आईपीएल टीमों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन और रिलीज संबंधी नए नियमों को जारी किया. अब आईपीएल टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा 1 राइट टू मैच कार्ड (RTM) का विकल्प होगा, लेकिन अगर किसी टीम ने एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया तो उसके पास ऑक्शन में 6 राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा.


इन बड़े खिलाड़ियों की सनराइजर्स से छुट्टी तय!


आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों का रिटेनशन आसान नहीं होगा. वहीं, इस टीम से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद उमरान मलिक के अलावा भुवनेश्वर कुमार और एडन मार्करम को रिलीज कर सकती है. आईपीएल 2023 सीजन में एडन मार्करम ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी. जबकि भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हैं.


इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान पैट कमिंस के अलावा ट्रैविंस हेड, अभिषेक शर्मा, हेरनिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन करेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करती है? बताते चलें कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार 2013 में खेली. वहीं, इसके बाद आईपीएल 2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को कामयाबी मिली. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर टाइटल अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


हैदराबाद टी20 के बाद गंभीर और सूर्यकुमार पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


भारत को बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, अब मुंबई इंडियंस में हुआ शामिल? जानें कौन है ये दिग्गज