इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में बॉल-टेम्परिंग विवाद में फंसे डेविड वॉर्नर का अच्छा वक्त नज़दीक आ रहा है. धीरे-धीरे अपने एक साल का बैन पूरा कर रहे डेविड वॉर्नर के लिए सबसे पहली खुशखबरी आईपीएल से आई है.


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को आगामी 2019 सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया है. वॉर्नर को इसी साल बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद एक साल का अंतराष्ट्रीय बैन लगाया गया था. लेकिन आईपीएल समिति ने ये फैसला लिया कि क्रिकेट की साफ छवि को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईपीएल के सीज़न 11 से भी बाहर रखा जाएगा.


अपने बेमिसाल प्रदर्शन से हैदराबाद की टीम को विजेता तक बनाने वाले वॉर्नर एक बार फिर टीम से जुड़ेंगे तो हैदराबाद की ताकत बढ़ जाएगी. वॉर्नर की वापसी के साथ टेस्ट विकेटकीपर और लंबे समय से चोट से जूझ रहे रिद्धिमान साहा को हैदराबाद की टीम ने रिलीज कर दिया है.


साहा के अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन और वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्राथवेट को भी बाहर का रास्ता दिखाया है.


वार्नर के अलावा फ्रेंचाइजी ने छह विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें बिली स्टानलेक, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, राशिद खान और मोहम्मद नबी के नाम शामिल हैं.


जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उनमें सचिन बेबी, तन्यम अग्रवाल, बिपुल शर्मा और मेहेदी हसन हैं.


सनराइजर्स ने इससे पहले विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स को दे दिया है.