नई दिल्ली/पुणे: आखिरी 7 ओवरों मे ऑनरिकेज़ की आतिशी पारी की मदद से हैदराबाद ने पुणे के सामने 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. पुणे में राइजिंग पुणे सुपजाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेल जा रहे मुकाबले में पुणे ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. 



टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम की डेविड वॉर्नर और शिखर धवन जैसी धुंआधार सलामी जोड़ी पावरप्ले के 6 ओवरों में 45 रन ही जोड़ सकी. 



लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद 9वें ओवर में शिखर धवन के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा. जिस वक्त टीम को रनों की गति बढ़ाने की जरूरत थी ठीक उसी समय टीम को दो झटके लग गए. पहले शिखर धवन 30 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद पारी को रफ्तार देने की कोशिश में 13वें ओवर में तूफानी बल्लेबाज़ केन विलियमसन भी क्रिश्चियन की गेंद पर आउट हो गए.



पारी के शुरूआती 13 ओवरों में पुणे के गेंदबाजों ने डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज़ की मौजूदगी में हैदराबाद की रनों की रफ्तार को रोके रखा लेकिन अंतिम 6 ओवरों में मोएसिज़ ऑनरिकेज़ और दीपक हूडा ने तेजी से रन बटोरे और अंतिम 7 ओवरों में 91 रन बना डाले. 



हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने धीमी पारी खेली और 40 गेंदों पर सिर्फ 42 रन ही बना पाए. बाद में ऑनरिकेज़ ने 28 गेंदों पर 55 रन बनाए. दीपक हूडा ने भी 10 गेंद पर तेज़ तर्रार 19 रन बनाए. इनकी तेज पारियों की बदौलत टीम ने 176 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.



पुणे की ओर से उनादकट, इमरान ताहिर और क्रिश्चियन ने एक-एक विकेट हासिल किए. वहीं अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेल रहे स्पिन गेंदबाज़ वॉशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए.