डेविड वॉर्नर की जगह सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अपना जलवा दिखाएंगे एलेक्स हेल्स
आईपीएल सीज़न 11 में पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को अपने साथ जोड़ लिया है. खुद सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने थोड़ी देर पहले ही इस बात का एलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया.
नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 में पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को अपने साथ जोड़ लिया है. खुद सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने थोड़ी देर पहले ही इस बात का एलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया.
बॉल-टेम्पिरंग विवाद में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने की सज़ा के बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल सीज़न 11 में खेलने पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने इस सीज़न हैदराबाद की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.
एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने 174 टी20 मुकाबलों में 28.85 के बेहतरीन औसत के साथ 4704 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 2 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल हैं.
एलेक्स हेल्स मौजूदा समय में इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा भी हैं. जबकि वो आईपीएल में इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम के लिए अपना जौहर दिखा चुके हैं. हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में भी एलेक्स हेल्स इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते नज़र आए थे.
इससे पहले हैदराबाद टीम ने डेविड वॉर्नर के स्थान पर अपने नए कप्तान का एलान किया था. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन को इस सीज़न आईपीएल में अपनी टीम की कमान सौंपी है.
क्या है पूरा विवाद और अपडेट:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रणनीति के तहत स्मिथ, वॉर्नर और बॅनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया. जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और 100% फीस काटी थी. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 75% मैच फीस काटी गई थी.
इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा. इस सुनवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच डैरेन लिहमन को क्लीनचिट दी थी. इस सज़ा के एलान के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट दौरा बीच में छोड़ वापस अपने वतर लौट आए. जहां पर आकर स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉंफ्रेस की. इस कॉंफ्रेंस में स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे और क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी.
इसके बाद कोच डैरेन लिहमन ने भी दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास का एलान कर दिया.