Hyderabad vs Punjab: हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक रहा है पंजाब का रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
SRH vs PBKS: आज का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा.
Hyderabad vs Punjab: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में सुपर सैटरडे का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन अब वो दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. और इस कड़ी में आज उसके निशाने पर केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम रहेगी. ये मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा. इससे पहले जानिए कि हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
Hyderabad vs Punjab Head To Head
हैदराबाद की टीम इस सीज़न में भले ही प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है, लेकिन पंजाब के खिलाफ उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है. आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक 17 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब को सिर्फ पांच मैचों में जीत नसीब हुई है. साथ ही पंजाब के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलो में से दो मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है.
जानिए पहले हाफ में किसे मिली थी जीत
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो हैदराबाद ने पंजाब को बुरी तरह हराया था. हैदराबाद ने उस मैच में पंजाब किंग्स के 19.4 ओवर में सिर्फ 120 रनों पर ढेर कर दिया था, और फिर 18.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था.
कुछ यूनिक आंकड़े
अगर सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को हार जाती है, तो 2009 में केकेआर के बाद आईपीएल सीजन में अपने पहले नौ मैचों में से आठ मैच हारने वाली वो दूसरी टीम होगी.
पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2021 में तीनों चरणों में सफलता मिली है और वह इस सीजन में किंग्स के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 1-6 ओवर में छह विकेट, 7-15 ओवर में तीन विकेट और 16-20 ओवर में पांच विकेट लिए हैं. इस तरह वह अब तक इस सीज़न में कुल 14 विकेट ले चुके हैं.