सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में डोनेशन देने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई प्रोवाइड कराने के लिए 90,000 रुपये का डोनेशन दिया है. गोस्वामी ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ अभी कोई मैच नहीं खेला है.  
 
 डोनेटकार्ट नाम की एक चैरिटी संस्था ने सोशल मीडिया पर डोनेशन के लिए 31 वर्षीय इस क्रिकेटर को धन्यवाद दिया. डोनेटकार्ट ने ट्वीट किया, " श्रीवत्स, जरूरत के इस समय में ऑक्सीजन सप्लाई प्रोवाइड कराने के लिए 90,000 रुपये के आपके योगदान के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद"



 


 लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में हरसंभव मदद का किया आग्रह
गोस्वामी ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई में जो भी संभव हो मदद करें. गोस्वामी ने ट्वीट में लिखा" हेमकुंट फाउंडेशन जैसे कई वैरीफाइड एनजीओ इस संकट के दौरान अपना काम कर रहे हैं. डोनेटकार्ट आपको उन तक पहुंचने में मदद करता है, मैंने अपना योगदान दिया है. ऐसे लोग जो डोनेशन दे सकते हैं, वे जितनी हो सके, उतनी मदद करें. "



गोस्वामी डोनेशन देने वाले दूसरे आईपीएल खिलाड़ी 
गोस्वामी कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बाद भारत में कोविड संकट के लिए डोनेशन करने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे क्रिकेटर हैं. कमिंस ने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीएम-केयर्स फंड में 50,000 डॉलर दिए हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने हमवतन कमिंस का अनुसरण किया और भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन खरीदने में मदद करने के 1 बिटकॉइन का डोनेशन दिया. 


देश में 3.79 लाख नए मामले आए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 379,257 नए कोरोना केस आए और 3645 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को देश में 360,960 नए केस आए थे.



यह भी पढ़ें
बेटी जीवा को गले लगाए महेन्द्र सिंह धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, देखें खूबसूरत तस्वीरें