Watch: 'आंखें नम और चेहरे पर शिकन, इमोशनल लम्हा...', खूब वायरल हो रहा है काव्या मारन का वीडियो
IPL 2024: काव्या मारन का यह वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद का है. इस वीडियो में काव्या मारन तालियां जरूर बजा रही हैं, लेकिन चेहरे पर शिकन साफ तौर पर देखा सकता है.
Kavya Maran Reaction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी और फैंस बेहद नजर निराश नजर आए.
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद काव्या मारन का इमोशनल रिएक्शन
सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. काव्या मारन का यह वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद का है. इस वीडियो में काव्या मारन तालियां जरूर बजा रही हैं, लेकिन चेहरे पर शिकन साफ तौर पर देखा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में काव्या मारन बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. हालांकि, वह तालियां बजाकर अपने खिलाड़ियों की हौंसला-अफजाई जरूर कर रही हैं, लेकिन हार का गम चेहरे पर साफ दिख रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर काव्या मारन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराया
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. लिहाजा, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को निराश होना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Watch: KKR के खिलाड़ी ने छोड़ा कैच तो हैरान रह गई जाह्नवी कपूर, खूब वायरल हो रहा है वीडियो