SRH vs RR: अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंच जाएगी राजस्थान, जानें क्यों हैदराबाद का जीतना मुश्किल
IPL 2024: अब तक आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद चेपॉक स्टेडियम में 10 बार खेली है, जिसमें महज 1 जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
![SRH vs RR: अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंच जाएगी राजस्थान, जानें क्यों हैदराबाद का जीतना मुश्किल Sunrisers Hyderbad Record At Chepauk Stadium SRH vs RR Match IPL 2024 Latest Sports News SRH vs RR: अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंच जाएगी राजस्थान, जानें क्यों हैदराबाद का जीतना मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/f499c8424c2263fa4ca7904066e6e6701716531607539428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunrisers Hyderbad Record At Chepauk: आज आईपीएल 2024 का दूसरा क्वॉलीफायर खेला जाएगा. इस मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. वहीं, दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. लेकिन चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद के आंकड़े डरावने हैं. दरअसल, आंकडे़ बताते हैं कि अब तक आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद चेपॉक स्टेडियम में 10 बार खेली है, जिसमें महज 1 जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस तरह चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद को 90 फीसदी मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.
इन वजहों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चुनौती है बड़ी...
इस तरह इन आंकड़ों से साफ है कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराना बड़ी चुनौती होगी. लेकिन आईपीएल प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कैसा रहा है? आंकड़ें बताते हैं कि अब तक आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद 12 बार खेली है, जिसमें 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच जीतने में कामयाबी मिली है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि आईपीएल प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा, चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स को हराना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगा.
केकेआर के खिलाफ फाइनल में कौन खेलेगा?
बताते चलें कि श्रेयस अय्यर का अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वॉलीफायर-1 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराया था. अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्वॉलीफायर-2 में आमने-सामने होगी. इससे पहले लीग स्टेज मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया था. लेकिन अब सवाल है कि क्या संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से बदला चुकता कर पाएगी?
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)