Wellington vs Central Districts: न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इसका 22वां मैच वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक हैरान कर देने वाला नजर देखने को मिला. वेलिंगटन के दो खिलाड़ियों ने मिलकर विल यंग का कैच पकड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है. विल यंग 11 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि फिर भी उनकी टीम 6 विकेट से यह मैच जीत गई.
दरअसल वेलिंगटन के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम के लिए विल यंग और जैक ओपनिंग करने आए. इस दौरान वेलिंगटन की ओर से छठा ओवर माइकल स्नेडेन कर रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर यंग ने शॉट खेला. गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ बढ़ रही थी. यह देखे वेलिंगटन के खिलाड़ी जॉनसन बॉल के पीछे भागे और कैच ले लिया. लेकिन यह कैच हाथ से निकलने वाला था, क्यों कि वे बाउंड्री लाइन के अंदर तक पहुंच गए. लेकिन उन्होंने तेजी से गेंद को हवा में ही उछाल दिया. यह देख टीम के साथी खिलाड़ी काइल ने कैच ले लिया.
गौरतलब है कि वेलिंगटन ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए थे. इस दौरान मोहम्मद अब्बास ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. ओपनर नाथन स्मिथ महज 4 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीनवुड 2 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान निक काइल 8 रन बनाकर चलते बने. इसके जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने 16.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए जैक ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके लगाए. ब्रेसवेल ने 11 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: भारत की मुश्किल बढ़ा सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, अफगानिस्तान से इंदौर में होगा मुकाबला