नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मौजूदा टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने तीसरे एशेज़ टेस्ट में कप्तानी पारी के बाद एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. पर्थ टेस्ट में 239 रनों की रिकॉर्ड पारी की मदद से स्मिथ आईसीसी टेस्ट रेटिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ और वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में वो 945 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज़ है.
इससे पहले एशेज़ के पहले टेस्ट में मैच जिताऊ 143 रनों की पारी के बाद स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तमाम बल्लेबाज़ों से आगे निकलते हुए 941 रेटिंग पॉइंट्स पर आ खड़े हुए थे. इ्सके बाद दूसरे टेस्ट में स्मिथ बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और दोनों पारियों में महज़ 46 रन ही जोड़ सके. जिसकी वजह से उनकी रेटिंग 938 रह गई थी. हालांकि इसके बावजूद वो टेस्ट बल्लेबाज़ों में टॉप पर काबिज़ थे.
लेकिन स्मिथ ने फिर तीसरे टेस्ट कमाल दिखाते हुए आगे बड़े और ये नया मकाम छू लिया.
उन्होंने वाका में खेले गए एशेज़ जिताऊ टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया और अपनी टीम की जीत की नींव रखी. जिसकी मदद से वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग पर पहुंच गए हैं. जो कि टेस्ट क्रिकेट में ऑल-टाइम दूसरी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है.
उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज लेन हटन के 945 रेटिंग अंकों की बराबरी की. लेन हटन ने साल 1954 में ये रेटिंग हासिल की थी. इस लिस्ट में भारत की तरफ से सबसे ऊपर सुनील गावस्कर 916 अंकों के साथ 23वें पायदान पर हैं. उन्होंने ये रेटिंग साल 1979 में हासिल की थी. मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 31वें स्थान पर हैं. जिनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 898 है. जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में 895 अंकों के साथ 33वें पायदान पर काबिज़ रह चुके हैं.
हालांकि अब भी इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सन डॉन ब्रैडमेन 961 अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं. उन्होंने साल 1948 में 961 रन हासिल किए थे जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है.