दक्षिण अफ्रीका के लिए मैदान पर फील्डिंग करना काफी मुश्किल हो रहा है लेकिन दिन के अंत में कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सुपरमैन बनकर एक ऐसा कैच लिया जिसने सभी चीजों को एक तरफ रख दिया. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का मैच चल रहा था इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे. हेनरिक्स ने कप्तान जो रूट को फुल वाइड डिलीवरी डाली जिसके बाद बल्ले का एड्ज लगा और सीधे फाफ के पास गया. फाफ ने लंबी डाइव मारी और सीधे कैच को एक हाथ से लपक लिया. इस कैच से जो रूट तो चौंके ही साथ में अफ्रीका के खिलाड़ी भी ये कैच देखकर हैरान हो गए. इस विकेट की मदद से हेनरिक्स ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट भी ले लिए.
इंग्लैंड की टीम दूसरे इनिंग्स में 183 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद टीम ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 466 रन रखे थे. बता दें की फाफ को अब बल्ले के साथ भी कमाल करना होगा क्योंकि उनकी कप्तानी खतरे में है. उनके पास टीम मैनेजमेंट का बैकअप है लेकिन फिर भी उन्हें रन बनाने की जरूरत हैं.
बाउचर ने इससे पहले कहा था कि उनपर रन न बनाने और कप्तानी को लेकर दबाव है. ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ी उनका सपोर्ट करते हैं. ऐसे में दिन के अंत में इतना बेहतरीन कैच लेना काफी अच्छा लगता है. अच्छा लगेगा अगर टीम का हौंसला इस कैच से बढ़े. उन्हें पता है कि वो लीडर हैं और वो जरूर लड़ेंगे.