साउथ अफ्रीका की टीम फॉलोआन की वजह से अपनी लगातार दूसरी पारी खेल रही थी. टीम को पहला झटका एडन मार्क्रम के रूप में पहले ही ओवर में लग चुका था. इसके बाद डीन एल्गर ने थ्यूनस डिब्राएन ने पारी को संभालना चाहा, लेकिन डिब्राएन उमेश यादव की ऑन साइड में बाहर निकली गेंद को फाइन लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन रिद्धिमान सुपरमैन साहा विकेट के पीछे थे.
साहा एक तरफ जहां अपनी कीपिंग से सबको अपने बेहतरीन फॉर्म का सबूत तो दे ही रहे हैं साथ में वो बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी तक बल्लेबाजी के लिए सिर्फ एक ही मौका मिला है. विशाखापट्टनम में साहा ने 21 रनों की तेज पारी खेली थी.
साहा के इस बेहतरीन कैच को देख ट्विटर पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं.