Suresh Raina VIDEO Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना टीवी पर अक्सर दिखाई देते हैं. वे किसी न किसी मैच में कमेंट्री करते हुए दिख जाते हैं. उनके साथ-साथ आकाश चोपड़ा भी कमेंट्री में काफी दिलचस्पी रखते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कमेंट्री के साथ-साथ हंसी मजाक भी करते रहते हैं. हाल ही में आकाश ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.
दरअसल आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे सुरेश रैना के साथ गाना गा रहे हैं. इन दोनों ने बॉलीवुड गाना, 'जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है.' गाया. इस बीच दोनों ही गाने की लाइन भूल जाते हैं. इसी बीच आरपी सिंह हंसते हुए कहते हैं, ''चलो बाद में बताएंगे.'' इस पर आकाश चोपड़ा कहते हैं, ''आप भी गा लो. सिर्फ क्रिटिक के रूप में खड़े हो.''
आकाश के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को करीब 45 हजार लोग देख चुके हैं. इसे 1200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. जबकि कई फैंस ने इस पर प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.
बता दें कि आकाश चोपड़ा का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे टीम इंडिया के लिए भी 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने घरेलू टी20 मुकाबले भी खेले हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग के दो सीजन्स में खेल चुके हैं. आकाश ने 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि 2004 में आखिरी टेस्ट खेला.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: तीसरे वनडे में उतरते ही विराट कोहली ने अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए 50 मैच