नई दिल्ली/कोलकाता: कप्तान सुरेश रैना की शानदार फॉर्म की मदद से सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की जीत का सिलसिला जारी है. आज कोलकाता के जेयू कैम्पस में खेले गए सुपर लीग ग्रुप बी के मुकाबले में यूपी ने बड़ौदा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी.
यूपी की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे उमंश शर्मा और खुद कप्तान सुरेश रैना. कप्तान रैना ने आज लगातार तीसरी पारी में 50 के आंकड़े को पार कर अपनी फॉर्म में वापसी के पुख्ता सबूत दे दिए हैं.
यूपी की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन बड़ौदा ने विकेटकीपर उर्विल पटेल और कप्तान दीपर हूड्डा की विस्फोटक पारियों की मदद से 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि बड़ौदा की टीम इस मुकाबले को जीत सकती है. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने इस लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया.
हालांकि यूपी को शून्य के स्कोर पर ओपनर शिवम चौधरी के रूप में बड़ा झटका लगा. लेकिन इसके बाद उमंश और रैना ने पीछे पलटकर नहीं देखा. दोनों बल्लेबाज़ों ने महज़ 90 गेंदों में 160 रनों की अहम साझेदारी कर टीम की जीत की बुनियाद रख दी.
शानदार 95 रन बनाने वाले उमंग अपने शतक से चूक गए. अपनी पारी में उन्होंने 47 गेंदों में 5 छक्के और 10 चौकों भी लगाए. वहीं कप्तान रैना ने दूसरा छोर संभाले रखा और 47 गेंदों में अहम 56 रन बनाए. रैना ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जिसके बाद अंत में रिंकू सिंह ने 11 गेंदों में अहम 26 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया.