आईपीएल सीजन-12 के पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इतिहास रच दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए रैना ने आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए.
आईपीएल के इतिहास में पांच हजार रन पूरा करने वाले रैना पहले खिलाड़ी बने हैं. रैना आईपीएल में सीएसके के अलावा एकमात्र दूसरी टीम के गुजरात लायंस के लिए खेले हैं.
रैना ने आईपीएल में 34.27 की औसत से रन बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम 35 अर्द्धशतक के साथ एक शतक भी दर्ज है. सीएसके के लिए खेलते हुए रैना ने कई बार अपने दमपर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
आपको बता दें की सीजन-12 के पहले मुकाबले में रैना ने 19 रनों की पारी खेली. रैना को अपने पांच हजार रन पूरा करने के लिए महज 15 रनों की जरूरत थी.
रैना के इस बड़े रिकॉर्ड के करीब सिर्फ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ही है. कप्तान कोहली को आईपीएल में पांच हजार रन पूरा करने के लिए 46 रनों की जरूरत है. कोहली आईपीएल में अबतक 4954 रन चुके हैं.
हालांकि सीएसके के खिलाफ कोहली के पास मौका था कि एक बड़ी पारी खेल कर वह इस रिकॉर्ड रैना से पहले पूरा कर सकते थे लेकिन सीएसके के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे कोहली महज छह रन बनाकर आउट हो गए.