Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके
Suresh Raina: सुरेश रैना ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
Suresh Raina Retirement: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इंटरनेशनल क्रिकेट से तो दो साल पहले ही संन्यास ले चुके थे लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. यानी अब वह घरेलू मैचों से लेकर IPL में भी नजर नहीं आएंगे. रैना ने मंगलवार को एक ट्वीट में अपने संन्यास की जानकारी दी.
IPL में एक वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाला यह खिलाड़ी Mr. IPL के नाम से भी पुकारा जाता है. रैना ने IPL में 205 मैच खेले और इनमें 5528 रन बनाए. IPL में सबसे पहले 5 हजार रन का आंकड़ा रैना ने ही छुआ था. रैना ने अपने IPL करियर में 32.52 की बल्ल्बाजी औसत और 136.76 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े. यहां हम उनके IPL करियर की सबसे आतिशी पारी की कहानी लेकर आए हैं...
क्वालीफायर-2 में चेन्नई के सामने थी पंजाब
IPL 2014 में क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा था. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेन्द्र सहवाग की धमाकेदार पारी की बदौलत 226 रन बना डाले थे. सहवाग ने इस पारी में 58 गेंद पर 122 रन जड़े थे. इस विशाल स्कोर के बाद किंग्स का जीतना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन जैसे ही चेन्नई की पारी शुरू हुई और क्रीज पर रैना पहुंचे तो सभी कयास गलत साबित होने की ओर पहुंच गए थे.
CSK को मिला था 227 रन का लक्ष्य
227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने एक रन पर ही फाफ डुप्लेसिस का विकेट गंवा दिया था. यहां से सुरेश रैना क्रीज पर आए और ऐसी तबाही मचाई कि शायद ही फिर कभी ऐसा प्रदर्शन किसी के बल्ले से देखने को मिला. रैना ने आते ही चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. मिचेल जॉनसन की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. इसके बाद जॉनसन की 150+ स्पीड की गेंद को उन्होंने मिड ऑन पर छक्के के लिए भेजा. संदीप शर्मा का भी उन्होंने यही हाल किया.
रैना ने जड़ डाले 25 गेंद पर 87 रन
रैना ने एक के बाद एक सभी गेंदबाजों की खबर ली और महज 16 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली. इसके बाद परविंदर अवाना के एक ही ओवर में उन्होंने 33 (6 6 4 4 4nb 4 4) रन पीट डाले. हालत यह थी कि रैना 25 गेंद पर 87 रन बना चुके थे और चेन्नई की टीम 6 ओवर में 100 रन पर पहुंच गई थी. चेन्नई के लिए 227 का लक्ष्य भी अब मुश्किल नजर नहीं आ रहा था लेकिन बदकिस्मती से रैना अगली ही गेंद पर रन आउट हो गए और उनके पवेलियन पहुंचते ही चेन्नई ने बैक टू बैक विकेट खोना शुरू कर दिया. CSK यह मैच 24 रन से हार गई लेकिन रैना की यह पारी अमर हो गई.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच
Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण