नई दिल्ली: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. नेशनल क्रिकेट अकादमी में आयोजित इस टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर रैना ने इसकी जानकारी दी. इस टेस्ट के बाद अब उम्मीद है कि चयनकर्ता रैना के चयन पर विचार करेंगे.


यो-यो टेस्ट में पास होने के बाद रैना ने कहा, 'एनसीए में कई दिनों के हार्डवर्क के बाद आज मैंने अपना यो-यो और फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. सभी अधिकारी, ट्रेनर और कोच को इसके बहुत-बहुत धन्यवाद. एनसीए में आकर ट्रेनिंग करना मेरे लिए हमेशा प्ररेणादायी रहा है.'






इससे पहले हुए यो-यो टेस्ट में रैना नाकाम रहे थे. टीम से बाहर होने के बाद रैना लगातार अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में यो-यो टेस्ट पास करने के बाद निश्चित तौर पर रैना के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.


आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य कर दिया है. यो-यो टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी को पास करने के लिए कम से कम 16.1 के पैमाने को पूरा करना जरुरी होता है.


टेस्ट और वनडे टीम से रैना लगभग 2 साल से बाहर चल रहे हैं वहीं इसी साल फरवरी में रैना ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था.