तीन साल बाद टीम में स्टार की हुई वापसी, सीएसके को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी की हुई छुट्टी
इग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है. आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंबाती रायडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद रैना को टीम इंडिया में जगह मिली है.
नई दिल्ली: इग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है. आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंबाती रायडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद रैना को टीम इंडिया में जगह मिली है.
रैना के साथ केदार जाधव के नाम पर भी चर्चा की गई लेकिन वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. रैना को मनीष पांडे और क्रुणाल पांड्या के जगह तरजीह दी गई है.
रैना इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों के लिए टीम में शामिल हैं, इसके अलावा वो आयरलैंड दौरे पर भी टीम में शामिल किए गए हैं.
आपको बता दें कि भारतीय टीम 27 और 29 जून को दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसके बाद उसे इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज और फिर तीन मैंचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी.
रैना ने भारत के लिए 223 वनडे मैच में 35.46 के औसत से 5,568 रन बनाए हैं, जिसमें 36 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं. रैना ने वन-डे मैच में 36 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा टी-20 के विशेषज्ञ कहे जाने वाले 73 टी-20 इंटरनेशनल में 1499 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.