भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने इसी साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, पहले उन्होंने आईपीएल 2020 में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन टीम के साथ यूएई पहुंचने के बाद वह निजी कारणों की वजह से स्वदेश वापस लौट आए थे. रैना की गैर-मौजूदगी में उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा. आईपीएल के पूरे इतिहास में CSK पहली बार प्ले ऑफ में नहीं पहुंची, कई दिग्गजों ने माना था कि रैना के न होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है.


हालांकि, अब इस पूर्व भारतीय खब्बू बल्लेबाज़ ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2021 में खेलने की पुष्टि कर दी है. एक हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज़ ने ये बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी (कॉम्पिटेटिव) क्रिकेट में वापसी करेंगे और उत्तर प्रदेश को अपनी कप्तानी में खिताब भी जिताएंगे.


रैना ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश को एक और खिताब दिलाना चाहता हूं और उसके लिए पूरी मेहनत करूंगा. इसके बाद मेरा फोकस अगले साल होने वाले आइपीएल पर होगा."


गौरतलब है कि आईपीएल 2021 का आयोजन अगले साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है. हालांकि, इससे पहले आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है. क्रिकेट जगत में ऐसी खबरें हैं कि रैना आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के बजाय किसी और टीम से खेलते दिख सकते हैं.


बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन में दो टीमें बढ़ने की भी खबरें हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगले साल अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी इस लीग में शामिल होंगी. ऐसे में रैना लखनऊ की टीम के लिए खेलते दिख सकते हैं. अगर लखनऊ की टीम बनती है, तो उम्मीद है कि रैना को इस टीम की कप्तानी भी मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- 


ICC T20 Rankings: टॉप तीन में शामिल हुए केएल राहुल, किंग कोहली को हुआ एक स्थान का फायदा