Suresh Raina ने Allu Arjun की फिल्म के गाने पर किया डांस, Viral हो गया वीडियो
Suresh Raina Dance Video: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं.
IPL 2022 CSK Suresh Raina Dance Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की तैयारी शुरू हो गई है. आईपीएल के इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होगा. लिहाजा कई खिलाड़ियों की टीम बदल सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेशा रैना पर भी इस बार सबकी निगाहें टिकी होंगी. रैना इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी रहते हैं. हाल ही में रैना ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.
साउथ की फिल्म पुष्पा काफी चर्चा में रही है. इसके गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. अल्लू अर्जुन की इसी फिल्म के एक गाने पर सुरेश रैना डांस करते नजर आए. उन्होंने इसका वीडियो अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस प्रतिक्रिया भी दी है. रैना ने इससे पहले भी कई बार फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक 205 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. रैना ने इस टूर्नामेंट में एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. वे छक्के जड़ने में भी माहिर रहे हैं. रैना के बल्ले से आईपीएल में अब तक 203 छक्के निकल चुके हैं. जबकि 506 चौके लगाए हैं. रैना का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 100 रन रहा है.