नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहेस स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने राष्ट्रीय टीम में कोच गैरी कर्स्टन के साथ के दिनों को याद किया. उन्होंने नीदरलैंड में इस दक्षिण अफ्रीकी के साथ अभ्यास के दौरान यह बात की.


रैना उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2011 विश्व कप जीता था और तब कर्स्टन कोच थे. रैना अभी नीदरलैंड में हैं जहां उनकी पत्नी प्रियांका काम करती हैं. कर्स्टन अंडर-17 नीदरलैंड टीम के साथ तीन दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के लिये इस देश में हैं.


रैना ने ट्वीट किया, ''इस सुपर प्रतिभाशाली व्यक्ति के साथ अभ्यास करना शानदार है. गैरी कर्स्टन आपसे इतना कुछ सीखा जा सकता है.'' रैना ने भी नीदरलैंड के युवा क्रिकेटर से मुलाकात की. उन्होंने लिखा, ''पूरे ग्रुप के साथ मुलाकात शानदार रही जिसमें मैं अनुभव साझा कर सका.''