Suresh Raina ने क्रिकेट में दिया है महत्वपूर्ण योगदान, अब सामने हैं ये नए विकल्प
सुरेश रैना ने मंगलवार को घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सुरेश रैना अब विदेशों में होने वाली टी20 लीग का हिस्सा बन सकते हैं.
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया. स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को क्रिकेट के खेल में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई दी. शुभमन गिल ने सुरेश रैना को अपनी अगली पारी के लिए शुभकामना भी दी. सुरेश रैना हालांकि विदेशों में खेली जाने वाली टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
चार साल पहले रैना ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में गिल की विस्फोटक पारी के लिए उनकी तारीफ की थी. 2020 में, रैना ने एमएस धोनी की संन्यास की पुष्टि के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 साल से अधिक के करियर में 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. स्टाइलिश बल्लेबाज ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए.
रैना अब रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के दूसरे सीजन में इंडियन लीजेंड्स के लिए खेलेंगे. इसके अलावा भी रैना क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं. चूंकि अब सुरेश रैना का बीसीसीआई के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है इसलिए वो विदेशों में खेली जाने वाली टी20 लीग में खेल सकते हैं.
सुरेश रैना के पास हैं कई सारे विकल्प
सुरेश रैना की नज़र इस साल के अंत में होने वाली लंका प्रीमियर लीग पर हो सकती है. इसके अलावा सुरेश रैना अगले साल की शुरुआत में होने वाली दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग और यूएई टी20 लीग में भी हिस्सा ले सकते हैं.
सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक बनाने में सुरेश रैना का योगदान बेहद ही अहम रहा है. ऐसी भी संभावना है कि सुरेश रैना आईपीएल के अगले सीजन में बदले हुए रोल के साथ नज़र आएं.
Arshdeep Singh के बचाव में उतरे कप्तान रोहित शर्मा, बताया शानदार गेंदबाज