सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'वे अभी तक आईपीएल ट्रॉफी भी नहीं जीत सके'
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद लगातार विराट की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि तमाम दिग्गजों ने उनका समर्थन भी किया है.
Team India: पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि आईसीसी का खिताब तो दूर की बात, कोहली अब तक आईपीएल का खिताब भी नहीं जीत सके हैं. हालांकि उनका मानना है कि कोहली को कुछ वक्त मिलना चाहिए और टीम इंडिया जल्द ही कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतेगी. एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान रैना ने यह कहा. उन्होंने टीम इंडिया को लेकर अपनी राय जाहिर की.
कुछ वक्त देने की कही बात
रैना ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और कप्तानी के मामले में भी उनके रिकॉर्ड काफी बढ़िया हैं. उन्होंने कप्तानी में काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन आईसीसी का कोई भी बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. रैना ने कहा कि उन्हें कुछ वक्त मिलना चाहिए. अगले कुछ महीनों में टी-20 विश्व कप, उसके बाद वनडे विश्व कप होना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया इनमें से कोई टूर्नामेंट जीत सकती है.
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर यह बोले रैना
रैना ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वे बड़ी साझेदारियां नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा कंडीशंस की वजह से हुआ, लेकिन इंडिया के बल्लेबाजों की कमियों की वजह से ऐसा हुआ. अगर वे लंबी साझेदारियां कर पाते, तो नतीजा कुछ और होता.
डब्ल्यूटीसी में हार के बाद कोहली की हो रही आलोचना
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिलने के बाद विराट कोहली की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है. एक तरफ कुछ दिग्गज उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ियों को कप्तान बनाने की सलाह दे चुके हैं, तो कई दिग्गजों ने विराट कोहली का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैचों का बदला समय, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट