T20 World Cup Record: 14 साल से कायम है सुरेश रैना का महा रिकॉर्ड, विराट-रोहित, सूर्यकुमार-हार्दिक कोई नहीं कर पाया ऐसा
Suresh Raina: सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था. लेकिन सुरेश रैना के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगा पाया है.
![T20 World Cup Record: 14 साल से कायम है सुरेश रैना का महा रिकॉर्ड, विराट-रोहित, सूर्यकुमार-हार्दिक कोई नहीं कर पाया ऐसा Suresh Raina Only Indian Batsman Who Scored Century In T20 World Cup History Here Know Stats And Records Sports News T20 World Cup Record: 14 साल से कायम है सुरेश रैना का महा रिकॉर्ड, विराट-रोहित, सूर्यकुमार-हार्दिक कोई नहीं कर पाया ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/b448823bf10f4fd08608d5c4b1d33f731717162621324428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suresh Raina Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका तैयार है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक महज एकमात्र भारतीय बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा किया है. सुरेश रैना ने तकरीबन 14 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2010 में शतक बनाया. इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था. लेकिन सुरेश रैना के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगा पाया है.
जब सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था कारनामा...
टी20 वर्ल्ड कप 2010 का वह मैच सेंट लुसिया में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 60 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. इस तरह सुरेश रैना टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2010 के तकरीबन 14 साल बीत गए, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज यह कारनामा दोहराने में नाकाम रहा. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने अच्छी पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन शतक बनाने में नाकाम रहे हैं.
भारत के लिए वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं खूब रन...
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं. अब तक टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 1141 रन बना चुके हैं. इसके बाद रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 963 रन बनाए हैं. बताते चलें कि रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कर 2007 से अब तक खेल रहे हैं. भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था. उस भारतीय टीम का हिस्सा रोहित शर्मा थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)