Indian Premier League: भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के शानदार खिलाड़ी सुरेश रैना की गिनती इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में भी दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. अब सुरेश रैना ने हाल में एक अपने बयान में IPL में ऑल-टाइम ग्रेट बॉलर (GOAT) गेंदबाज के तौर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को चुना है जो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का एक अहम हिस्सा भी रहे हैं.
सुरेश रैना ने अपने इस जवाब से जरूर सभी को चौंका दिया क्योंकि उनके सामने जसप्रीत बुमराह के अलावा सुनील नारायण, राशिद खान और ड्वेन ब्रावो का नाम था. इसके बावजूद रैना ने मलिंगा का नाम लिया. बता दें कि इस समय भी आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं.
रैना ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए लसिथ मलिंगा को लेकर कहा कि क्योंकि उसने जो बॉलिंग किया. इतना कठिन एक्शन और उसके बाद लगातार इतने साल अपने दबदबे को बनाए रखना IPL में और अपने देश को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. वह अपनी टीम के लिए काफी जबरदस्त साबित हुए है. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में भी जो सुधार हुआ उसका काफी क्रेडिट भी लसिथ मलिंगा को भी जाता है.
रैना की बात पर प्रज्ञान ओझा ने नहीं जताई सहमति
लसिथ मलिंगा को लेकर सुरेश रैना के दिए इस बयान पर जहां आरपी सिंह, रॉबिन उथप्पा और पार्थिव पटेल ने अपनी सहमति जताई वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपनी सहमति को नहीं जताया. प्रज्ञान के अनुसार वह हरभजन सिंह को आईपीएल इतिहास का ऑल-टाइम ग्रेट गेंदबाज मानते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े...