Suresh Raina Birthday: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. रैना ने अपने करियर में भारतीय लिए कई अहम और यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. साल 2005 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सुरेश रैना ने जब 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल थी. इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 300 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था.
उस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना और विराट कोहली ने टीम की नौका पार लगाई थी. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए सुरेश रैना ने 56 गंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.14 का रहा था.
पंजाब किंग्स ने शेयर किया वीडियो
रैना की इस पारी का वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किय है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “टीएल में आज रैना को और रैना की जरूरत है. एक बार फिर, जन्मदिन मुबारक, सुरेश रैना.” वहीं, विराट कोहली ने भी इस मैच में 126 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी. कोहली की इस पारी में कुल 8 चौके शामिल रहे थे.
76 रनों से हारी थी पाकिस्तान
इस मैच में पाकिस्तान को 76 रनों के करारी हार झेलनी पड़ी थी. रनों का पाछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने भारतीय गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए थे और 47 ओवरों में 224 रनों पर ही सिमट गई थी.
टी20 वर्ल्ड कप में लगाया था शतक
सुरेश रैना टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने अभी तक एक मात्र बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 2010 के टी20 विश्व कप में शतक जड़ा था. इसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप में भी वो शतक जड़ने में कामयाब रहे थे. रैना टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने इकलौते बल्लेबाज़ हैं.
ये भी पढ़ें...