IND vs AUS Final: सुरेश रैना ने बताया आखिर क्यों चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस की कप्तानी को भी खूब सराहा
Suresh Raina On WC 2023 Final: सुरेश रैना का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम हर विभाग में भारतीय टीम से बेहतर थी. इसीलिए वह चैंपियन बनी.
Suresh Raina On Pat Cummins: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने का सबसे बड़ा कारण पैट कमिंस की कप्तानी को बताया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की गेम प्लानिंग को भी लाजवाब कहा है. इसके साथ ही रैना ने यह भी कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने जो रन बचाए, वह भी निर्णायक रहे.
ICC से बातचीत करते हुए रैना ने कहा, 'पैट कमिंस की कप्तानी ने गेम को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में किया. जिस तरह से वह मैक्सवेल को लेकर आए और रोहित का विकेट लेकर गए, वह एक स्मार्ट मूव था. एडम जैम्पा शानदार रहे. खुद पैट कमिंस ने जिस तरह विराट कोहली को पवेलियन भेजा, वह भी देखने लायक था.'
'कमिंस की रणनीती ने असली अंतर पैदा किया'
रैना ने कहा, 'मुझे लगता है कि कमिंस ने कप्तानी का वास्तविक स्वभाव दिखाया. वह अपने गेंदबाजों को बदलते रहे क्योंकि वह जानते थे कि वह इससे भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं, भले ही वे सभी इतने अच्छे फॉर्म में थे. उनकी रणनीति ने ही असल अंतर पैदा किया. उनकी योजनाएं और कार्यान्वयन बेहद सही था.'
'दूसरा बड़ा फैक्टर फील्डिंग रही'
रैना ने कहा, 'दूसरा बड़ा फैक्टर ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग रही. मुझे लगता है उन्होंने 30 से 40 रन बचाए. पहली गेंद से ही उन्होंने सिंगल्स और बाउंड्री बचाना जारी रखा. वहां ट्रेविस हेड का कैच, वॉर्नर और लाबुशेन की डीप पर फील्डिंग, यह सब शानदार उदाहरण थे.'
'भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्राइक तक रोटेट नहीं करने दी'
रैना ने कहा, 'अहमदाबाद की पिच सूखी थी. भारतीय बल्लेबाज यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना सके. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादातर गेंदें शॉर्ट रखीं. यह सभी गेंदें विकटों पर भी थी, जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज स्ट्राइक तक रोटेट करने के लिए संघर्ष करते रहे. रोहित का विकेट टर्निंग पॉइंट था. स्कोर बोर्ड पर भारत के पास ज्यादा रन नहीं थे.
यह भी पढ़ें...